Lok Sabha Election 2024: वोटरों को रिझाने की तैयारी पूरी, मतदान केंद्रों पर रहेंगे ये खास बंदोबस्त

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव को लेकर 20 मई को सिधौली में वोट डाले जाएंगे। इससे पहले प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, संचालन एवं तैयारियां को लेकर उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। एसडीएम के निर्देश पर ब्लाक एवं नगर पंचायत महकमा वोटरों को मतदान के लिए रिझाने के लिए कई प्रयोग करने जा रहा है।

सिधौली नगर में निर्वाचन आयोग द्वारा कुल छह मतदान केंद्र व 22 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जहां गांधी इंटर कालेज को आदर्श मतदेय स्थल घोषित किया गया है। एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव द्वारा नगर के बूथों के दुरूस्तीकरण के अलावा आदर्श बूथ पर विशेष बंदोबस्त करने की बात कही गई  है। जहां वोटरों को प्रेरित करने के साथ जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।

बूथों को रोचक और आकर्षक बनाने की तैयारी

शत प्रतिशत मतदान के लिए नगर पंचायत द्वारा कस्बे के अंतर्गत आने वाले बूथों को रोचक एवं आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है। गांधी इंटर कालेज आदर्श बूथ को ट्रिपल आर सेंटर की थीम पर सजाया जाएगा जहां निष्प्रयोज्य सामग्री को रूपांतरित कर कबाड़ से जुगाड़ के अभिनव प्रयोग लोगों के लिए मददगार बनेगें।

वहीं स्वागत गेट पर गुब्बारे, आकर्षक झालरें एवं पर्याप्त छायादार शेड भी बनाया जाएगा। सेल्फी प्वाइंट, स्वास्थ्य सहायक, मोबाइल टाइलेट, फैसिलिटेशन सेंटर के अलावा पानी के प्रबंधों के साथ वोटरों को भीषण गर्मी से निपटने के ओआरएस व रसना का घोल भी वाटर कटेंनर में उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।

दिव्यांग वोटरों के लिए व्हीलचेयर के माध्यम से दिव्यांग सहायक उन्हें ईवीएम तक ले जाने की व्यवस्था करेंगे। जबकि पहले दस वोटरों को नगर पंचायत द्वारा जैविक खाद व 100 वोटरों को कागज के थैले भी प्रोत्साहन के रूप में भेंट करेगी। ईओ रेणुका यादव ने बताया प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यक सुविधाओं के अलावा वालिएंटर्स द्वारा दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करते हुए गुलाब का पुष्प दिया जाएगा।

अलग-अलग थीम पर सजेंगे मतदान केंद्र

ईओ रेणुका यादव का कहना है नगर पंचायत के तहत छह मतदान केंद्रों को अलग अलग थीम पर सजाया जाएगा। गांधी इंटर के कालेज के अलावा बहादुरपुर सेंटर को पीएनबी द्वारा पिंक बूथ के डिजाइन में व्यवस्थित किया जाएगा। कन्या विद्यालय को रामेश्वरम इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा एजुकेशन थीम पर सुसज्जित किया जाएगा। सेल्फी प्वाइंट से लोग मतदान कर अपना चित्र ले सकेंगे। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। ईवीएम तक आसानी से पहुंचने के लिए फुट स्टेप स्टीकर भी संकेतवाचन में लोगों को सहूलियत देंगे।

आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की नूराकुश्ती अंतिम दौर में है। निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पांचवें चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर शनिवार शाम दलों के प्रचार वाहनों का काफिला थम जाएगा। सोमवार को मोहनलालगंज सीट पर सिधौली विधानसभा में 267 मतदान केंद्र व 389 बूथ बनाए गए हैं। जहां 3,61,806 मतदाता अबकी सूची में शामिल किए गए हैं।

Also Read: UP News : भीषण गर्मी से मचा हाहाकार, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, लू का खतरा बढ़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.