Lok Sabha Election: अनंतनाग में मुफ्ती बनाम गुलाम, PDP ने तीन सीटों के लिए उतारे उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने रविवार को कश्मीर घाटी में तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
पीडीपी संसदीय बोर्ड के प्रमुख सरताज मदनी ने कहा कि पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा श्रीनगर से और पूर्व राज्यसभा सदस्य मीर फयाज बारामूला से चुनाव लड़ेंगे। मुफ्ती और मदनी ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीडीपी जम्मू क्षेत्र की दो सीटों उधमपुर और जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेगी।
बता दें कि महबूबा मुफ़्ती पहले भी अनंतनाग से सांसद रह चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर के एक और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से निकले नेता गुलाम नबी आज़ाद भी अनंतनाग लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। अब राजनीतिक कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इस बार का अनंतनाग की सीट महबूबा मुफ्ती बनाम गुलाम नबी आजाद के बीच में होगा। पीडीपी ने श्रीनगर से युवा नेता मोहम्मद वहीद पारा और बारामूला से बयाज अहमद भट्ट को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मियां अल्ताफ़ को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।
फारूक अब्दुल्ला पर निशाना
मुफ्ती ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस हमारे लिए उम्मीदवार उतारने और चुनाव लड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि जब इंडिया ब्लॉक की बैठक मुंबई में हुई तो मैंने वहां कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं। वह सीट-बंटवारे पर निर्णय लेंगे और न्याय करेंगे। मुझे उम्मीद थी कि वह पार्टी हितों को एक तरफ रख देंगे।
बता दें कि अनंतनाग-राजौरी सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।