Lok Sabha Election: गाजीपुर से पारस नाथ को बीजेपी ने दिया टिकट, अफजाल अंसारी बोले- BJP वाले चमत्कार…
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को यूपी की सात लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसमें सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के खिलाफ पारस नाथ राय को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है।
तो वहीं पारस नाथ को बीजेपी से टिकट मिलने पर अफजाल अंसारी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे भी मीडिया के जरिए से पता चला कि बीजेपी ने पारस नाथ को टिकट दिया है।
उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने बताया था कि वो तो टिकट ही नहीं मांग रहे थे, चुनाव भी नहीं लड़ना चाहते थे। लेकिन अचानक उनको उम्मीदवार बना दिया गया। अब ये भाजपा की दरियादिली है कि पार्टी ने बिना कहे उन्हें टिकट दे दिया। वैसे भी भाजपा वाले चमत्कार करते रहते हैं। फिलहाल, अभी हम भी उनके बारे में पता ही कर रहे हैं, शायद वो कोई स्कूल चलाते हैं। हालांकि, वो एक अच्छे उम्मीदवार हैं।
आपको बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बीजेपी ने बुधवार को गाजीपुर से पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया है। वह मदन मोहन मालवीय के नाम से शिक्षण संस्थान चलाते हैं। गौरतलब है कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर सीट चर्चा के केंद्र में हैं।
मुख्तार की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी गाजीपुर में अंसारी बंधुओं के आवास पर भी जा चुके हैं।
कौन है पारस नाथ राय ?
पारस नाथ राय को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और गाजीपुर के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े हुए हैं। पारस नाथ गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के जखनियां (सुरक्षित) विधानसभा के सिखडी ग्राम सभा के रहने वाले हैं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उन्होंने पहले कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा है और अब बीजेपी ने उन्हें सीधे लोकसभा चुनाव का टिकट देकर लोगों को चौंका दिया है।