Lok Sabha Election 2024: आकाश आनंद इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी में जोरशोर से तैयारियां चल रही है। बसपा ने जमीनीं स्तर पर काम शुरू कर दिया है। ऐसे में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बसपा प्रमुख मायावती भी जल्द ही प्रदेश का दौरा शुरु करेंगे। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मायावती के भतीजे आकाश आनंद को अंबेडकर नगर सीट से मैदान में उतारने की तैयारी में है। बता दें कि इस समय अंबेडकर नगर सीट पर बसपा का कब्जा है। यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा दलित मतदाता हैं। इसके साथ ही अंबेडकर नगर सीट को बसपा का गढ़ माना जाता है।

गौरतलब है कि हालही में बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। ऐसे में अगर आकाश आनंद 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो चुनाव में यह उनका पहला मौका होगा। चुनाव के नतीजे पार्टी नेता के रूप में उनके भविष्य पर असर डाल सकते हैं। सूत्रों ने ये भी बताया कि पार्टी बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को अकबरपुर सीट से मैदान में उतार सकती है।

Also Read : Lok Sabha Election: BJP सांसद निरहुआ की अखिलेश यादव को चुनौती, आजमगढ़ से चुनाव लड़ने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.