Lok Sabha Election 2024: क्यों नहीं मिला वरुण गांधी को टिकट? सामने आई BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की पहली प्रतिक्रिया
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र केंद्र की सत्ता पर काबिज़ भारतीय जनता पार्टी ने बीते शनिवार को अपनी एक और सूची जारी की थी. इस लिस्ट में 13 उम्मीदवार घोषित किए गए थे. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर यूपी सरकार पीडब्ल्यूडी के मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, अब वरुण गांधी के टिकट कटने पर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वरुण गांधी पार्टी के बड़े नेता हैं, वरुण गांधी तीन बार सांसद रहे हैं. बीजेपी में और लोगों को मौका दिया जाता है. मुझे पूरा विश्वास है वरुण गांधी पार्टी के साथ रहेंगे. वहीं, मेनका गांधी का टिकट सुलतानपुर से बरकार रखा गया है. जबकि मेरठ से अभिनेता अरुण गोविल को मौका मिला है.
बीजेपी ने गाजियाबाद से सांसद वी.के. सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को दिया है. जबकि अलीगढ़ से सतीश गौतम को दोबारा मौका दिया गया है. बाराबंकी से उपेंद्र रावत का वीडियो वायरल होने के बाद वहां से वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत पर भरोसा जताया गया है. जबकि मुरादाबाद से सर्वेश सिंह को टिकट दिया गया. इसके अलावा हाथरस सीट पर यूपी सरकार के मंत्री अनूप वाल्मीकि को टिकट मिला है.
इसी तरह, रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मार्य की बेटी संघमित्रा का टिकट काटकर ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया है. वहीं, बरेली से कई बार सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काटकर क्षत्रपाल गंगवार को उम्मीदवार बनाया गया है.
कानपुर से रमेश अवस्थी को मिला टिकट
कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी के मना करने के बाद रमेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया गया है. और सहारनपुर से राघव लखनपाल को मौका मिला है. बहराइच से इस बार अरविंद गोंड को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 9 सांसदों का टिकट काटा है.
Also Read: Bahujan Samaj Party News: यूपी में चुनावी शंखनाद करेंगे आकाश आनंद, जानिए क्या है रणनीति