Lok Sabha Election 2024: आज वाराणसी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो, CM योगी भी करेंगे जनसभा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। अब सभी राजनीतिक दल सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए वाराणसी में आज राजनीतिक धुरंधरों का जमावड़ा लगने वाला है। यहां प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का मेगा रोड शो है। जिसको लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
7वें चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सातवें चरण में वाराणासी में भी मतदान होना है। इसी चुनावी प्रचार के लिए वाराणसी सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। इस महीने ही NDA और INDIA गठबंधन के नेताओं की वाराणसी में ताबड़तोड़ जनसभाएं। जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। पार्टी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम भगवान काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी और डिंपल यादव दुर्गा मंदिर से रविदास मंदिर तक एक रोड शो करेंगी। इसके बाद आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अस्सी घाट पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
अस्सी घाट पर सीएम योगी का भी चुनावी कार्यक्रम
CM योगी का भी आज शाम अस्सी घाट पर एक विशाल जनसभा का कार्यक्रम है। इसके अलावा 28 – 29 मई तक वाराणसी में अखिलेश यादव राहुल गांधी भी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। साथ ही इसी सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी का एक और काशी दौरा भी प्रस्तावित है। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी काशी पहुंच रहे हैं।
रविवार यानि 26 मई को सुबह जयशंकर भी वाराणसी के सनबीम वरूणा में वह छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे। रविवार को ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की भी वाराणसी में ताबड़तोड़ सभाएं हैं। कैंट विधानसभा, रोहनिया विधानसभा और दक्षिणी विधानसभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अलग-अलग वर्ग के लोगों को संबोधित करेंगे। इंडिया गठबंधन और एनडीए के अन्य बड़े नेताओं का भी 30 मई तक वाराणसी में लगातार चुनावी कार्यक्रम निर्धारित है।
Also Read: UP Lok Sabha Election: छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, अब तक इतने फीसदी हुई वोटिंग