Lok Sabha Election 2024: PM मोदी आज MP में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, जबलपुर में करेंगे मेगा रोड शो
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो का नेतृत्व कर राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करेंगे।
पार्टी नेताओं ने शनिवार को बताया कि वह मंगलवार को बालाघाट में एक रैली को संबोधित करेंगे।
भाजपा की नगर इकाई के अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रोड शो रविवार शाम को शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा और जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त होगा।
पार्टी के एक अन्य नेता के मुताबिक, प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान आदिवासी कलाकार अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री गोरखपुर बाजार क्षेत्र से गुजरेंगे तो उन पर पुष्पवर्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
व्यवस्था की देखरेख कर रहे प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर में संवाददाताओं से कहा हम लोकसभा चुनाव में 400 सीट का आंकड़ा पार करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। विजयवर्गीय दो दिनों से ज्यादा समय से जबलपुर में ही मोर्चा संभाले हुए हैं।
आचार संहिता लागू होने के बाद रविवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा
बालाघाट जिला अध्यक्ष राम किशोर कावरे ने बताया कि दो दिनों के बाद, मोदी जी बालाघाट में (मंगलवार को) एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आचार संहिता लागू होने के बाद रविवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है।
बता दें कि बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र (दक्षिण-पूर्व) में हैं, जहां आदिवासी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा।
बालाघाट में भाजपा के उम्मीदवार भारती, कांग्रेस के उम्मीदवार सम्राट सारस्वत और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार कंकर मुंजारे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। जबलपुर में भाजपा के उम्मीदवार आशीष दुबे और कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश यादव के बीच मुकाबला है।
भाजपा इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर कब्जा करने की पूरी कोशिश कर रही है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीट में से यही एकमात्र सीट थी जिस पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी।
Also Read: UP Politics: योगी सरकार के मंत्री ने जताई अंसारी परिवार से हमदर्दी, कहा- ‘उन्होंने कुछ भी गलत…