Lok Sabha Election 2024:अमेठी में कांग्रेस नेता ने की सुसाइड की कोशिश, इस बात से थे नाराज
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे के मतदान को अब कुछ ही समय शेष है। ऐसे में सियासी हलचल भी तेज है। इस बीच अमेठी सीट पर कांग्रेस ने अभी तक किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता और नेता नाराज हैं।
इस बीच अमेठी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस भवन परिसर में मंगलवार देश शाम ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने सुसाइड की कोशिश की। उन्होंने पेड़ पर फंदा डालकर खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिया।
इस मामले में जब अवनीश मिश्रा सेनानी से बात की गई। तो उन्होंने बताया ‘हम लोग पांच सालों से मेहनत कर रहे हैं और गांव-गांव जा रहे हैं। लगभग सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है। अमेठी की जनता अब उम्मीदवार के लिए हम से ही पूछती है और हमें लोगों को जवाब देना पड़ता है’।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से कल तक अपने नाम की घोषणा नहीं करते हैं। तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। जो इतिहास में दर्ज होगा कि गांधी परिवार के लिए किसी ने आत्महत्या की। हम लोगों की मनोदशा खराब हो चुकी है। ऐसे में गांधी परिवार को अमेठी से चुनाव लड़ना पड़ेगा।
तो वहीं दूसरी ओर अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें। हमारा मानना है कि राहुल गांधी हमारा कहना सुनेंगे, वहां आएंगे और एक बड़ी विजय दर्ज करेंगे।
Also Read: ‘शक और डर सही साबित हुआ…’ कोविशील्ड वैक्सीन विवाद पर बोले अखिलेश यादव- जिम्मेदारों…