Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री समेत इन नेताओं ने थामा BJP का दामन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है.

Lok Sabha Election 2024

आपको बता दें कि भाजपा ज्वाइन कराते समय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ जुड़ने के लिए सभी का भाजपा परिवार में स्वागत व अभिनन्दन है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी की लहर चल रही है. और उन्हीं के नेतृत्व में भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ पूरे देश में बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे है.

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश संगठन ने प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य लिया है. इस लक्ष्य को पूर्ण करने में अपने जिले, कस्बे, गांव, मोहल्ले, मजरे और बूथ पर सबको मतदान के साथ भाजपा के लिए मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करना है. उन्होंने कहा कि आप सबके जुड़ने से भाजपा मजबूत होगी.

इन नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

Lok Sabha Election 2024

जिन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है. उनमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री मतेश सोनकर (कौशाम्बी), सपा से पूर्व सदस्य विधान परिषद संजय कुमार मिश्रा (शाहजहांपुर), सपा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नथुनी कुशवाहा (कुशीनगर), सपा के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता प्रदीप सिंह बब्बू (लखनऊ), कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जीशान हैदर (लखनऊ) हैं.

‘दिशा हीन हो चुकी कांग्रेस पार्टी’

Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जीशान हैदर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिशा हीन हो चुकी है. और वो आज भी गुलामी में जी रही है .उन्होंने कहा कि अब वह खत्म होने की कगार पर है. मोदी जी का नारा 400 पार है. उसके लिए अब हम लोग काम करेंगे जो जिम्मेदारी मिलेगी वह निभाएंगे. कांग्रेस पार्टी में बहुत से बड़े ऐसे नेता हैं. जो कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं वो, वहां घुटन महसूस कर रहे हैं. और अगर भारतीय जनता पार्टी के लोग अनुमति देंगे तो बड़े स्तर में कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.

Lok Sabha Election 2024

वहीं, सपा छोड़ कर भाजपा में आने वाले प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि वे नेताजी मुलायम सिंह यादव के समय के समाजवादी हैं. और 28 साल उन्होंने सपा को दिया है, पर 2017 के बाद से पार्टी में जनाधार वाले लोगों की अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए-पीडीए करते हुए सर्वसमाज को भूलते जा रहे हैं… पर वो ये बात भूल जाते हैं कि अखिलेश यादव समेत नेता जी को सीएम बनाने में सर्व समाज का हाथ था. उन्होंने कहा कि अब वो पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे और भाजपा को 400 पार के लक्ष्य को पाने में सहायता करेंगे.

Also Read: 4 जून के बाद राहुल गांधी गाएंगे ‘चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना’, सीएम योगी ने कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.