Lok Sabha Election 2024: ‘इंडिया अलायंस’ पर बोले भूपेंद्र चौधरी- नेताओं में समन्वय नहीं
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा है कि इंडिया अलायंस में आपस में बहुत खींचतान मची है. सभी दल साथ रहने का स्वांग तो रच रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन के दलों को अपने घोषित प्रत्याशियों पर भी भरोसा नहीं है. दो-दो तीन-तीन बार उम्मीदवार बदल रहे हैं. कांग्रेस के पास उसकी परंपरागत कही जाने वाली सीट पर तो उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं.
भूपेंद्र चौधरी बोले- आपस में समन्वय नहीं है गठबंधन के दलों का
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के बीच अंतर्विरोध, मतभेद और मनभेद इतना गहरा है कि आपस में समन्वय भी नहीं हो पा रहा है. उत्तर प्रदेश में इनके पास नेता, नीति और नीयत सबका अभाव है. कांग्रेस का यूपी से पलायन हो चुका है. बाक़ी दल भी मन ही मन हतोत्साहित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव ‘मोदी की गारंटी’ पर हो रहा है. प्रधानमंत्री 2024 के परिणाम के बाद देश के लिए और भी बड़े फ़ैसले लेंगे. हमने जो कहा है उसे पूरा किया है. हम प्रामाणिक दल हैं. इस चुनाव में हम गरीब कल्याण के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.