Lok Sabha Election 2024: अनुप्रिया पटेल का विपक्ष पर हमला, बोलीं- इनके पास कोई रोडमैप नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष की होने वाली बैठक से पहले विपक्षी पार्टियों पर जुबानी हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, हर चुनाव के पहले विपक्षी दल एकजुटता की कवायद करते हैं। एक बार फिर से 2024 में विपक्ष की एकता परवान चढ़ेगी इसके आसार नहीं हैं। विपक्षी दलों की अपनी-अपनी डफली और अपना-अपना राग है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, विपक्षी दलों के पास कोई रोडमैप नहीं है और क्या करना चाहते हैं इसका कोई ब्लूप्रिंट भी नहीं है। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अपना दल एस एनडीए के साथ है और एनडीए के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ेगा। 2024 का चुनाव पांचवा चुनाव होगा जो कि एनडीए गठबंधन में रहकर उनकी पार्टी लड़ेगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा, 2024 में भी एनडीए गठबंधन की ही सरकार बनेगी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, पीएम मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया में योग लोकप्रिय हो चुका है। दुनिया के तमाम देशों ने योग को दिल से स्वीकार किया है। पीएम मोदी देशवासियों को भी योग को अपने जीवन में अपनाने का संदेश देते रहते है।
अनुप्रिया पटेल ने भी लोगों से अपील की है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन जरूर योग करें। उन्होंने कहा है कि योग करने से तमाम बीमारियों से भी लोगों को छुटकारा मिल सकता है।
Also Read : बलिया घटना : संजय निषाद ने बताया दैवीय आपदा, जांच कमेटी गठित