Lok Sabha Election 2024: INDI अलायंस को अमित शाह की चुनौती, बोले- उनका पीएम उम्मीदवार कौन?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सियासी वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। ऐसे में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन INDI अलायंस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने INDI अलायंस को चुनौती देते हुए कहा कि वो बताएं कि उनका पीएम उम्मीदवार कौन है?

अमित शाह ने कहा कि इस देश ने तीन दशकों तक अस्थिरता की कीमत चुकाई। तीन दशकों तक अस्थिर सरकारें चलीं। लेकिन पिछले 10 सालों में देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है। देश को स्थिरता मिली है।

INDI गठबंधन पर शाह का प्रहार

गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि अगर INDI गठबंधन कहता है कि शरद पवार को एक साल के लिए पीएम चुना जाएगा। ममता जी को एक साल के लिए चुना जाएगा। स्टालिन को एक साल के लिए चुना जाएगा। यदि कुछ बाकी रह गया तो गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। ऐसे देश नहीं चलता।

शाह ने कहा कि मैं देश की जनता को मनपूर्वक अपील करना चाहता हूं कि इसकी कोई संभावना है ही नहीं लेकिन अगर INDI गठबंधन को बहुमत मिलता भी है। तो देश की जनता जरूर सोचे इसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

इससे पहले यूपी के इटावा पहुंचे अमित शाह ने राहुल गांधी के साथ समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी को यूपी में 80 में से 80 सीटें मिलेंगी। जिले के नुमाइश पंडाल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राम मंदिर दर्शन के लिए खिलेश यादव, डिंपल यादव और राहुल बाबा और सोनिया गांधी को ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण दिया गया था लेकिन वोट बैंक की वजह से श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए।

शाह ने कहा कि देश दो हिस्सों में बंटा है। जहां एक तरफ घोटाले करने वाले तो वहीं दूसरी तरफ 23 वर्षों तक सीएम और पीएम रहने वाले नरेंद्र मोदी हैं। जिनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। एक तरफ गर्मियों में थाईलैंड भाग जाने वाले राहुल बाबा तो दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड में सरहद पर जवानों के साथ त्यौहार मनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

 

Also Read: Delhi Liquor Case: CM केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ED की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.