Lok Sabha Election 2024 : अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, चुनाव की सरगर्मी हुई तेजी
Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय गृह मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, वहीं नामांकन दाखिल करने के दौरान शाह के साथ गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। बता दें शाह गांधीनगर सीट से मैदान में उतरेंगे, इस सीट से कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को मैदान में उतारा है।
#LokSabhaElections2024 गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज मैंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं। मैं इस सीट से 30 साल तक… pic.twitter.com/8rGJ0OBJM6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
गुजरात में 7 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। इस मौके पर शाह ने कहा कि मैंने गांधी नगर से लोकसभा के लिए अपना नामांकन भरा, वहीं उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं।
मैं इस सीट से 30 साल से विधायक और सांसद रहा हूं, शाह ने आगे बताया कि यहीं पर मैं एक छोटे से बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचा हूं। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है और इस क्षेत्र में बीजेपी ने ढेरों काम किए, 22 हजार करोड़ से ज्यादा विकास के काम गांधीनगर लोकसभा क्षेत्रों में हुए।