Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश यादव का RSS पर हमला, बताया दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार

Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर कटाक्ष करते हुए उसे दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार करार दिया और कहा कि आरक्षण खत्म करने का मंसूबा रखने वाला यह परिवार अब चुनाव में वोट के लिये आरक्षण नहीं समाप्त करने की बात कर रहा है।

एटा में आयोजित एक चुनावी जनसभा में कहा कि भाजपा एक बड़ी साजिश के तहत हर क्षेत्र को निजी हाथों में बेचकर आरक्षण को खत्म करना चाहती है मगर समाजवादी लोग उसे कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने संघ परिवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा, इन्हें (भाजपा को) हमारे-आपके परिवार की तो चिंता है लेकिन उनके साथ दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार है जो आरक्षण खत्म करना चाहता था। अब वोट चाहिए, तो कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

बड़ी कंपनियां बिक गई, कैसे दोगे आरक्षण?

माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष का इशारा संघ प्रमुख मोहन भागवत के रविवार के उस बयान की तरफ था जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ ने हमेशा संविधान के अनुसार आरक्षण का समर्थन किया है और संगठन भेदभाव व्याप्त रहने तक आरक्षण लागू रखने की वकालत करता है। यादव ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि अगर भारत सरकार की बड़ी-बड़ी कंपनियां निजी हाथों में बिक जाएंगी तो आरक्षण कहां मिलेगा?

इस सरकार ने हवाई जहाज और हवाई अड्डे बेच दिए, जिनमें लाखों लोगों को नौकरी मिलती थी… बताओ क्या वहां आरक्षण लागू होगा? अगर रेल बिक जाएगी तो क्या वहां आरक्षण होगा? अस्पताल में जो आउटसोर्स पर नौकरी दी जा रही है, क्या उसमें आरक्षण होगा? संविदा पर दी जाने वाली नौकरी में क्या आरक्षण होगा अखिलेश ने कहा कि वे न केवल नौकरी खत्म करना चाहते हैं बल्कि आरक्षण भी खत्म करना चाहते हैं। यह उनकी बड़ी साजिश है, लेकिन हम समाजवादी लोग उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे।

चल रही है संविधान ख़त्म करने की साज़िश

लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र के रक्षकों और भक्षकों के बीच का होने वाला संविधान मंथन करार दिया और कहा कि चुनाव में अगर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (India) जीता तभी संविधान और लोकतंत्र बचेगा। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आ गयी तो वह संविधान खत्म करके न सिर्फ आरक्षण छीनेगी बल्कि लोगों से वोट देने का अधिकार भी छीन लेगी।

बहाल होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था

अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर योजना को खत्म करके पहले की तरह पक्की नौकरी दी जाएगी और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा, भाजपा वाले जहां-जहां जा रहे हैं, हम लोगों की बुराई कर रहे हैं लेकिन इस बार हम लोगों ने तय कर लिया है कि उनकी बैंड बाजे से विदाई करेंगे। वे 2014 में आए थे और 2024 में चले जाएंगे क्योंकि उन्होंने बहुत अन्याय किया है। बहुत लोगों को तकलीफ और परेशानी पहुंचाई है। समाजवादियों के साथ-साथ आम जनता पर भी झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं। ऐसे लोग लाखों की संख्या में है जिन पर इस सरकार ने झूठे मुकदमे दर्ज करवाए हैं।

 

Read Also : ‘ये पहली सरकार है, जिसका लीकेज नहीं रुक रहा’, पेपर लीक मामले का जिक्र कर बोले अखिलेश यादव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.