Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर से अफजाल अंसारी और नुसरत ने दाखिल किया नामांकन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण यानि एक जून को गाजीपुर लोकसभा सीट पर मतदान होना है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में आज अफजाल अंसारी ने आज नामांकन दाखिल किया। इसके साथ मुख्तार अंसारी की बेटी और अफजाल अंसारी की भतीजी नुसरत अंसारी ने नामांकन दाखिल किया। नुसरत ने ये नामांकन डमी कैंडिडेट (सब्स्टीट्यूट उम्मीदवार) के तौर पर किया है।

सपा की ओर से AB फॉर्म अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी दोनों को जारी किया गया था। अफजाल ने कहा कि मेरे नामांकन में कोई दिक्कत आती है। तो पार्टी सिम्बल नुसरत को ट्रांसफर हो जाएगा। हालांकि, एक सेट पर्चा निर्दलीय भी दाखिल किया गया है।

अफजाल ने दावा किया कि चौथे चरण में यूपी की 13 में से आधी सीटें भी बीजेपी बचा ले तो बड़ी बात होगी। भाजपा प्रत्याशी को पर्चा भरने में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बुलाना पड़ा।

अफजाल ने दावा किया कि उनका चुनाव ठीक है और वे गाजीपुर लोकसभा की पांचों विधानसभा को 7 से ज्यादा बार घूम चुके हैं। अब उसे जोत कर रोटावेटर से समतल करने की प्रक्रिया में हैं। अफजाल अंसारी ने बताया कि आज उनकी हाइकोर्ट में तारीख भी थी। उन्होंने मीडिया से ही जानकारी लेकर बताया कि अगली तारीख 20 मई पड़ी है। वहीं उनकी बेटी नुसरत नामांकन के बाद मीडिया से बिना बात किए सीधे चली गईं।

बता दें कि गाजीपुर लोकसभा से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के नामांकन में पूर्व मंत्री और सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, विधायक बीरेंद्र यादव और विधायक जय किशुन साहू भी मौजूद रहे। उनके ठीक पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी भी प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने पहुंची थीं।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मतदान के बीच कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का लगाया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.