Lok Sabha Election 2024: रामनवमी पर ‘AAP का रामराज्य’ वेबसाइट शुरू, संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘राम राज्य’ को लेकर अपनी अवधारणा जाहिर करने के उद्देश्य से बुधवार को एक वेबसाइट ‘आप का राम राज्य’ शुरू की और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में भगवान राम के आदर्शों को साकार करने की कोशिश की है।
19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत से पहले और संयोगवश आज देशभर में रामनवमी के त्योहार पर ‘आप’ ने यह वेबसाइट शुरू की।
एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह वेबसाइट ‘आप’ की ‘राम राज्य’ की अवधारणा को प्रदर्शित करने के साथ-साथ केजरीवाल सरकार द्वारा किये गये कामकाज की भी जानकारी देगी।
.@ArvindKejriwal जी ने 9 साल में रामराज्य की अवधारणा को ज़मीन पर सच करके दिखाया है
जिससे संबंधित सभी जानकारी इस Website पर है 👇https://t.co/Xv5AfD6a19 @SanjayAzadSln
#AapKaRamRajya pic.twitter.com/GdYVvNzxeV
— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2024
संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘राम राज्य’ की अवधारणा को साकार करने के लिये पिछले दस सालों में दिल्ली में अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त पानी और बिजली तथा महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है।
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है कि रामनवमी के मौके पर केजरीवाल अपने लोगों के बीच में मौजूद नहीं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को झूठे गवाहों के बयानों के आधार पर ‘निराधार’ मामले में जेल भेजा गया है। संवाददाता सम्मेलन में आप नेता आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मिन शाह भी मौजूद थे।
Also Read: करोड़ों की संपत्ति, लाखों रुपये के गहने… जानें कितनी करोड़ की मालकिन है डिंपल यादव?