Lok Sabha Election 2024: यूपी में बड़ी सियासी लकीर खींचेंगी पूर्वांचल की 27 लोकसभा सीटें

छठे और सातवें चरण में सत्तापक्ष-विपक्ष के दिग्गजों की रणनीति की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा

Sandesh Wahak Digital Desk: अगले दो चरणों के चुनाव में कई सियासी दिग्गजों का इम्तिहान होना है। छठे और सातवें चरण में जिस पूर्वांचल की 27 लोकसभा सीटों के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष में सियासी घमासान मचा है। वहां पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का जादू भी बेअसर साबित हुआ था।

इस बार भाजपा ने माफियाओं का समर्थन लेने से भी गुरेज नहीं किया। मोदी की काशी और योगी के गोरखपुर पर विशेष तौर पर विश्लेषकों की नजरें टिकी हैं। इन दो चरणों में बसपा के सियासी आधार की परख भी होनी है।

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी पीडीए फॉर्मूले की सबसे बड़ी परीक्षा आजमगढ़ में

सपा के पीडीए फॉर्मूले की सबसे बड़ी परीक्षा आजमगढ़ में होनी है। इस सीट को भाजपा से हासिल कर पुन: सपा की झोली में डालने के लिए अखिलेश ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। पिछले चुनाव में पूर्वांचल की सिर्फ 18 सीटों पर ही भाजपा का कब्जा हो सका था। दो सीटें एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) और सात सीटें सपा-बसपा गठबंधन के पास आयी थीं।

इनमें से छह सीटों पर बसपा के हाथी ने सफलता पाई थी। इसीलिए इस बार बसपा के सियासी आधार की मजबूती की परीक्षा भी है। सपा ने बाद में जीती एकलौती आजमगढ़ सीट को गंवा दिया था। पूर्वांचल के लिए छोटे दल और नेताओं से खुद भाजपा नेतृत्व सम्पर्क साध रहा है। पूर्वांचल में ओबीसी, दलित और सवर्ण वोटर निर्णायक भूमिका में है। 50 फीसदी से ज्यादा ओबीसी जातियों का समर्थन किसी भी पार्टी की विजय पताका फहरा सकता है।

BSP, BJP, SP AND CONGRESS

सपा ने पीडीए फॉर्मूले को सबसे ज्यादा यहीं आजमाया

यूपी में अंतिम दो चरणों में 27 में से 24 सीट पर भाजपा, दो सीट पर अपना दल (एस) और एक सीट पर राजभर की पार्टी के प्रत्याशी मैदान में है। सपा 22 सीट और चार सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी खड़े हैं। एक सीट पर टीएमसी लड़ रही है। सपा ने पीडीए फॉर्मूले को सबसे ज्यादा यहीं आजमाया है। भाजपा ने पूर्वांचल में ओबीसी आधार वाले दलों के साथ हाथ मिलाकर समीकरण दुरुस्त करने का दांव चला है। इससे सहयोगी दलों की भी जमीन परखी जाएगी।

छठे चरण में यूपी की 14 और सातवें में 13 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रदेश की 14 सीटों पर 25 मई और सातवें चरण की 13 सीटों पर एक जून को मतदान है। छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर, भदोही में चुनाव है। सातवें चरण में वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, चंदौली, घोसी, गाजीपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया और रॉबट्र्सगंज सीट पर एक जून को मतदान होगा।

धनंजय की भाजपा के पक्ष में खुलकर अपील, राजा भैया नाराज

जौनपुर और मछलीशहर का चुनाव भाजपा के लिए फंसा हुआ है। बाहुबली पूर्व सांसद  धनंजय सिंह खुल कर भाजपा संग आ गए हैं। उन्होंने जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व मछलीशहर से बीपी सरोज को जिताने की अपील की है। गुरुवार को धनंजय द्वारा जारी अपील में कहा गया कि आइए लोकतंत्र के इस पर्व में भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को चुनते हुए नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाते हैं। वहीं राजा भैया भाजपा से नाराज बताये जा रहे हैं। प्रतापगढ़, श्रावस्ती, भदोही और इलाहाबाद में उनका सियासी प्रभाव है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी पर केशव मौर्य ने साधा निशाना, बोले- शहजादे ने स्वीकार किया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.