इन बैंकों के लोन हुए महंगे, जानिए अब क्या है नई दरें

Sandesh Wahak Digital Desk : जनवरी के महीने में कई बैंकों ने अपनी लोन दरों में बढ़ोतरी की है. इन बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट्स यानि एमसीएलआर को बढ़ाया है जिससे इससे लिंक्ड लोन महंगे हो गए हैं. इन बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक शामिल हैं. जानिए इन बैंकों ने दरों में कितनी बढ़ोतरी की है.

ICICI Bank : आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में 10 बेस अंक की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी पहली जनवरी से लागू हो गई है. एक साल के लिए एमसीएलआर 9 फीसदी से बढ़कर 9.1 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं 6 महीने के लिए एमसीएलआर 8.9 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो गया है.
PNB Bank : पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर में 5 बेस अंक की बढ़ोतरी की है. नई दरें पहली जनवरी से लागू हो गई हैं. दरों में बढ़ोतरी के साथ एक साल की एमसीएलआर 8.65 फीसदी से बढ़कर 8.7 फीसदी पर पहुंच गई हैं. 6 महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.6 फीसदी पर पहुंच गई हैं.
Bank of India : बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में 5 बेस अंक की बढ़ोतरी की है. नई दरों में बढ़त पहली जनवरी से लागू हो गई है. बढ़त के बाद एक साल के लिए एमसीएलआर 8.8 फीसदी और 6 महीने की एमसीएलआर 8.6 फीसदी है.
Canara Bank : केनरा बैंक ने एमसीएलआर में 5 बेस अंक की बढ़ोतरी की है. 6 महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.6 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं एक साल के लिए एमसीएलआर 8.75 फीसदी से बढ़कर 8.8 फीसदी पर है.
Bank of baroda : बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी एमसीएलआर को 12 जनवरी से संशोधित कर दिया है. एक साल के लिए एमसीएलआर 8.75 फीसदी से बढ़कर 8.8 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं 6 महीने की एमसीएलआर 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.6 फीसदी पर पहुंच गई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.