मेडिकल कॉलेज के खाने में मिली छिपकली, अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री पर उठाए सवाल
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गत रात भर्ती मरीज के खाने में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। मरीज के साथ आए तीमारदार ने खाने की प्लेट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसने मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल से भी शिकायत की। लापरवाही का मामला सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन लीपापोती करने में जुट गया।
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए स्वास्थ्य मंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अस्पताल के खाने में छिपकली निकलने की खबर को बेहद गंभीर विषय बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि चिकित्सा जिंदगी बचाने के लिए होती है, लोगों के जीवन को खतरे में डालने के लिए नहीं। उत्तर प्रदेश में अगर कोई माननीय स्वास्थ्य मंत्री हों तो ध्यान दें।
उधर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एमए हसन ने मेस ठेकेदार का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि छिपकली खाना बनाते समय नहीं बाद में पड़ी होगी। प्रिंसिपल ने छिपकली के सुरक्षित होने पर सवाल उठाए। कहा कि छिपकली को चोट भी नहीं लगी है और न ही फ्राई हुई है।
हंगामा मचने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बिठा दी है। प्रिंसिपल डॉक्टर एमए हसन ने बताया कि खाना बांटने वाले को हटा दिया गया है। बाकी की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी।