Liquor Scam Case: CM अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स ने जारी किया बयान
Liquor Scam Case: तथाकथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इन दिनों ED की कस्टडी में हैं. जहां से उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी कस्टडी में अरविंद केजरीवाल की तबियत बिगड़ी है. उनका शुगर लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है. सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है. डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में गर्माहट
मौजूदा वक्त में दिल्ली की सियासत बेहद गरमाई हुई है. इस समय केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी बनी हुई है. बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो रही है, वहीं दूसरी तरफ AAP पार्टी बीजेपी के खिलाफ आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार केजरीवाल से डर गई है, जिसके वजह से लोकसभा चुनाव के ठीक पहले गिरफ्तार कराया गया है.
अरविंद केजरीवाल को 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति तैयार करने के बाद कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने आरोप लगाया है कि आरोपी उत्पाद शुल्क नीति तैयार करने के लिए अरविंद केजरीवाल के संपर्क में थे.