नए साल पर देशभर में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री, यूपी सबसे आगे
Sandesh Wahak Digital Desk: देशभर में नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने अलग-अलग अंदाज़ में सेलिब्रेशन किया। कुछ लोगों ने भगवान की पूजा-अर्चना की, तो कुछ ने जरूरतमंदों को दान कर पुण्य कमाया। वहीं, कई लोगों ने डीजे पार्टियों में झूमते हुए और शराब का लुत्फ उठाते हुए नए साल का स्वागत किया।
शराब की बिक्री का नया रिकॉर्ड
नए साल पर भारतीयों ने शराब की खपत का नया रिकॉर्ड बनाया। आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 600 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। दिल्ली-एनसीआर में भी शराब की बिक्री में कोई कमी नहीं रही, यहां कुल 400 करोड़ रुपये की शराब बिकी।
कर्नाटक में 308 करोड़ रुपये, तेलंगाना में 402 करोड़ रुपये, और केरल में 108 करोड़ रुपये की शराब की खपत दर्ज की गई। उत्तराखंड में भी नए साल का जश्न जोरदार तरीके से मनाया गया। राज्य में करीब 15 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जिसमें देहरादून और नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर सबसे ज्यादा बिक्री हुई। राज्य सरकार ने इस दौरान शराब बेचने के लिए कुल 600 बार लाइसेंस जारी किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 37 हजार से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां बिक चुकी हैं।
यूपी में नए साल पर बिकी 16 करोड़ की शराब
उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो दिनों के भीतर 16 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक है। यह दर्शाता है कि नए साल के जश्न के लिए लोगों ने खुलकर खर्च किया। शराब के साथ-साथ चकना के रूप में आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब्स की भी ऑनलाइन एप्स पर खूब डिमांड रही।
Also Read: गोरखपुर को सीएम योगी का न्यू ईयर गिफ्ट, 1533 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात