Liquor Policy Scam: CM केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी और रिमांड को दी चुनौती, उठाया बड़ा कदम

Liquor Policy Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में CBI की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है.

Arvind Kejriwal

दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सीएम को 26 जून को गिरफ्तार किया था. और इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. इसी को सीएम केजरीवाल ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

29 जून को सीबीआई की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों के लिए 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ख़बरों के मुताबिक, सीबीआई ने अपनी रिमांड याचिका में कहा था कि हिरासत में पूछताछ के दौरान केजरीवाल ने जांच में सहयोग नहीं किया और जानबूझकर गोलमोल जवाब दिए.

21 दिनों की मिली थी अंतरिम जमानत

Arvind Kejriwal

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. उन्होंने दो जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर किया. तब से वो तिहाड़ में ही हैं.

हाई कोर्ट ने लगाई जमानत पर रोक

Arvind Kejriwal

ED के केस में सीएम केजरीवाल को निचली अदालत से 20 जून को जमानत मिली थी, जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 25 जून को रोक लगा दी. बता दें कि सीएम ईडी की गिरफ्तारी को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं. बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आदेश सुरक्षित है.

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य विपक्षी पार्टियां राजनीतिक साजिश बताती रही है. आज ही केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

Arvind Kejriwal

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि संसद में इंडिया गठबंधन ने जोरदार प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग की. ED-CBI का दुरूपयोग बंद होना चाहिए, विपक्षी नेताओं को जेल में डालना बंद करो.

Also Read: New Criminal law: नए आपराधिक कानून के तहत दिल्ली में पहला मामला दर्ज, जानिए कौन सी लगी धारा?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.