linkedin Layoff: नौकरी खोजने वाली कंपनी में भी छंटनी, इतने लोगों को निकालेगी यह कंपनी
Sandesh Wahak Digital Desk: बड़ी खबर बिजनेस जगत से सामने आ रही है, जहाँ लोगों को नौकरी खोजने में मदद करने वाले प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने अब खुद ही छंटनी करने का ऐलान कर दिया है।
वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए लिंक्डइन ने बताया कि डिमांड वेवर के रूप में कंपनी के 716 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला जाएगा, वहीं लेटेस्ट राउंड की इस छंटनी में सेल्स, ऑपरेशंस और सपोर्ट टीम्स के ज्यादातर एम्प्लॉइज ज्यादा तेजी से निकाले जायेंगे।
वहीं इस छंटनी के बारे में बताते हुए लिंक्डइन ने कहा कि कंपनी अतिरिक्त लागत को कम करने के लिए अपने ऑपरेशंस को फिर से अरेंज कर रही है, वहीं लिंक्डइन ने फरवरी में पहले राउंड की छंटनी की थी, जिसमें ज्यादातर रिक्रूटिंग टीम के एम्प्लॉइज प्रभावित हुए थे।
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले जॉब प्लेटफॉर्म लिंक्डइन में 20,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज हैं, जहाँ पिछली दो तिमाहियों में रेवेन्यू में ग्रोथ के बावजूद कंपनी ने छंटनी करने का फैसला किया है।
Also Read: HDFC Bank ने लोन किया महँगा, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव