Instagram जैसा फीचर लाने की तैयारी में LinkedIn, टेस्टिंग जारी
LinkedIn New Features : लिंक्डइन (LinkedIn) टिकटॉक (TikTok) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीड की टेस्टिंग कर रहा है. संभावना है कि कुछ समय में शॉर्ट और रील की तरह के ये वीडियो वेबसाइट पर दिखना शुरू हों. टेक क्रंच की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
बता दें लिंक्डइन (LinkedIn) से पहले कई दूसरे लोकप्रिय ऐप्स ने टिकटॉक की लोकप्रियता बढ़ने के बाद अपने शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीड्स को लॉन्च किया है.
इंफ्लूएंसर एजेंसी McKinney में स्ट्रेटेजी डायरेक्टर Austin Null ने फीड को पहली बार दिखाया है. नल ने नई फीड को दिखाते हुए लिंक्डिन पर एक शॉर्ट डेमो पोस्ट किया था. ये फीचर ऐप के नेविगेशन बार में एक नए टैब में दिखता है.
एक बार जब आप नए वीडियो बटन पर जाते हैं तो आपको शॉर्ट वीडियोज का वर्टिकल फीड दिखेगा जिसमें आप स्वाइप करके शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं. आप वीडियो को लाइक कर सकते हैं.
फीचर में कैसा कंटेंट दिखेगा?
ये नया फीचर अन्य ऐप्स में दिखने वाले वर्टिकल शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीड के जैसा ही है. लेकिन अन्य ऐप्स में कॉमेडी से लेकर कुकिंग वीडियो तक अलग-अलग तरह का कंटेंट दिखता है. वहीं लिंक्डिन की फीड करियर और प्रोफेशनल पहलुओं पर फोकस है.
यूजर्स लिंक्डिन पर हमेशा से वीडियो पोस्ट करते आए हैं. अब इस नए फीचर की मदद से प्लेटफॉर्म पर वो बाइट के साइज की छोटी वीडियो डाल सकेंगे. इससे प्लेटफॉर्म पर उनकी वीडियो की एंगेजमेंट और डिस्कवरी बढ़ेगी.
माइक्रोसॉफ्ट के मालिकाना हक वाली लिंक्डइन का कहना है की प्रोफेशनल्स से लेकर एक्सपर्ट्स नई चीजें सीखने के लिए वीडियो देखना पसंद करते हैं. इसलिए वो नई वीडियो को डिस्कवर करने के लिए नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं. फीचर की टेस्टिंग अभी शुरुआती दौर में है. इसलिए ज्यादातर लोगों के लिए ये उपलब्ध नहीं होगा.