हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में एंट्री की तैयारी में LIC, प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

Health Insurance Business : देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) की योजना अब हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में भी अपनी धाक जमाने की है। कंपनी अब इस सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रही है।

बीमा कंपनी के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती ने शुक्रवार, 8 नवंबर को बताया कि LIC चालू वित्त वर्ष में एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने पर फैसला करेगी।

12 essential tips for pocket-friendly family health insurance policy | Mint

मोहंती ने सरकारी बीमा कंपनी के नतीजों के ऐलान के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। बीमा दिग्गज के हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने के बाद प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, “जमीन पर काम चल रहा है…उपयुक्त हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की खोज हो रही है…हम इस वित्तीय वर्ष के भीतर हिस्सेदारी को अंतिम रूप देंगे।”

उन्होंने बताया कि एक बार सभी तैयारी पूरी हो जाने के बाद LIC हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने के लिए बोर्ड से मंजूरी हासिल करने के लिए संपर्क करेगी। हालांकि मोहंती ने उस कंपनी का नाम नहीं बताया, जिसमें LIC हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.