LIC हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री को तैयार, 31 मार्च तक हो सकता है ऐलान

LIC Health Insurance : भारत की सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) संभवतः चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक एक स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा करेगी। यह जानकारी मंगलवार को LIC के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सिद्धार्थ मोहंती ने कही। हालांकि, मोहंती ने उस कंपनी का नाम नहीं बताया जिसमें LIC बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।
मोहंती ने मुंबई में ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑफ एक्ट्युअरीज को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे पास इसे लेकर योजनाएं हैं। अभी इसकी चर्चा अंतिम चरण में हैं। स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रखना LIC के लिए एक स्वाभाविक विकल्प है। चूंकि रेगुलेटरी अप्रूवल में समय लगता है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के भीतर, यानी 31 मार्च से पहले, कोई फैसला हो जाएगा।”
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि LIC उस कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी।
वित्तीय वर्ष 25 की पहली तिमाही में, LIC ने कहा था कि वह स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में कदम रखने के लिए FY25 में एक स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। अभी यहां स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियां हैं जिनमें, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस, मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस, नारायणा हेल्थ इंश्योरेंस और गैलेक्सी हेल्थ इंश्योरेंस शामिल हैं।
LIC ने RBI से लॉन्ग टर्म के बॉन्ड की मांग की
इसके अलावा, मोहंती ने कहा कि LIC ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अतिरिक्त लॉन्ग टर्म के बॉन्ड जारी करने का अनुरोध किया है। LIC ने पहले 40 साल के बॉन्ड की मांग की थी, जिसे RBI ने मंजूरी दे दी थी। अब LIC 50 साल और 100 साल के बॉन्ड के लिए RBI के साथ चर्चा कर रही है।
मोहंती ने कहा. “हम लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं। हमारे पास अनुबंध के अनुसार भुगतान करने की संविदात्मक जिम्मेदारियां हैं। इसलिए, मुझे निवेश और संपत्ति-दायित्व प्रबंधन (asset-liability management) को ठीक से संभालना होगा। पश्चिमी देशों में लॉन्ग टर्म के बॉन्ड होते हैं।”
इससे पहले, RBI ने बीमा और पेंशन फंड्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 50 साल के बॉन्ड पेश किए थे।