‘2024 आने दीजिए, हर हमले का जवाब देंगे’, मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर हमला
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की अर्थव्यवस्था को ‘डिफॉल्टर काल’ की तरफ ले जा रही है। उन्होंने एक खबर का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि जानबूझकर कर्ज न चुकानों वालों का कर्ज बढ़ता जा रहा है।
खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘नरेन्द्र मोदी जी, आपकी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डिफॉल्टर काल’ की ओर ले जा रही है! अपने पूंजीपतियों को ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ बांटना और आम लोगों की बचत को नष्ट करना आपका एकमात्र एजेंडा रहा है’।
उन्होंने सवाल किया, ‘क्या यह सच नहीं है कि मार्च 2019 के बाद से जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों का बकाया 100 करोड़ रुपये प्रतिदिन बढ़ गया है? क्या आपकी सरकार ने पिछले नौ वित्तीय वर्षों में 14.56 लाख करोड़ रुपये का एनपीए माफ नहीं किया है?’
.@narendramodi ji
Your Govt is taking India’s Economy to ‘Defaulter Kaal’ !
Distributing “Muft Ki Revdis” to cronies and demolishing the savings of the common people has been your only agenda.
💰Is it not true that dues from wilful defaulters rose by a whopping ₹100 Crore… pic.twitter.com/exWSxg2EfB
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 28, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘आपकी सरकार दोषी है-नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे गंभीर आर्थिक अपराधियों की मदद करना-लूटो और भारत से भाग जाओ! कमरतोड़ मूल्य वृद्धि थोपना, आम लोगों की बचत को डुबाना, भारी आर्थिक विषमता पैदा करना!’
खड़गे ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया, ‘जब हताश किसान मदद के लिए पुकारते हैं, तो भाजपा उनका ऋण माफ करने से इनकार कर देती है, लेकिन जब धनकुबेर मित्र कर्जमाफी चाहते हैं, तो आपकी सरकार एक पल में ऐसा करने के लिए बाध्य हो जाती है!’
उन्होंने कहा, ‘2024 आने दीजिए। भारत के लोग अर्थव्यवस्था पर आपके हर हमले का जवाब देंगे!’
Also Read : राम मंदिर के चुनावी होर्डिंग पर सियासत तेज, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया ये गंभीर…