Lucknow Tiger Terror: लखनऊ में बाघ की दहशत के बीच तेंदुए की एंट्री, ग्रामीणों के बीच भय का माहौल

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के रहमानखेड़ा क्षेत्र में बीते 27 दिनों से खुलेआम घूम रहे बाघ ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। अब तक बाघ वनरोज समेत पांच से अधिक जानवरों का शिकार कर चुका है। वन विभाग उसे पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रहा है, लेकिन बाघ हर बार चकमा देकर बच निकलता है।

इस बीच, शहर में तेंदुए की मौजूदगी ने और चिंता बढ़ा दी है। बीते दिनों गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के परिसर में हॉकी खिलाड़ियों ने तेंदुए को घूमते हुए देखा। तेंदुआ वीआईपी गेस्ट हाउस से तरणताल क्षेत्र तक चहलकदमी करता नजर आया। तेंदुए को देखकर खिलाड़ियों में खौफ फैल गया। खिलाड़ियों ने तुरंत इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी।

ग्रामीणों के बीच भय का माहौल

रहमानखेड़ा में बाघ की मौजूदगी से लगभग 20 गांवों में डर का माहौल है। शुक्रवार को भटऊ जमालपुर और शाहपुर गांव में बाघ की दहाड़ सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान भाग खड़े हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग बाघ को पकड़ने में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि निगरानी के लिए बनाए गए मचानों पर विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहता।

वन विभाग के डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ की लोकेशन पर नजर रखने के लिए 27 स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही थर्मल ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जंगल में कई जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं। दुधवा नेशनल पार्क से एक प्रशिक्षित हाथी और विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया है।

वन विभाग पर जहां ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ रहा है, वहीं बाघ और तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में खौफ है। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन जानवरों को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जाएगा।

Also Read: Bahraich News: दरगाह शरीफ प्रबंधन में बड़ा बदलाव, बकाउल्लाह को चुना गया कमेटी का नया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.