नहीं रहीं मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन की बेटी, 74 की उम्र में जोसेफिन ने दुनिया को अलविदा कहा
Sandesh Wahak Digital Desk: दुनियाभर के सबसे मशहूर एक्टर और कॉमेडियन रहे चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) की बेटी जोसेफिन चैपलिन (Josephine Chaplin) का शनिवार को पेरिस में निधन हो गया. 74 साल की उम्र में जोसेफिन ने दुनिया को अलविदा कह दिया. चार्ली चैपलिन की 11 संतानों में जोसेफिन 6ठवें नंबर की थीं. जैसेफिन के निधन की पुष्टि उनकी फैमिली ने की. पेशे से एक्ट्रेस रहीं जोसेफिन अपने पीछे तीन बेटे जूलिन रोनेट, चार्ली और आर्थर को छोड़ गईं.
पहली बार ‘लाइमलाइट’ में आईं नजर
जोसेफिन चैपलिन का जन्म 28 मार्च, 1949 को कैलिफोर्निया के सैंट मोनिका में हुआ था. वह पहली बार अपने पिता चार्ली चैपलिन की फिल्म ‘लाइमलाइट’ में दिखाई दी थीं. यह फिल्म साल 1952 में रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 1972 में आई फिल्म ‘द कैंटरबरी टेल्स’ से जोसेफिन को पहचान मिली. इस अवॉर्ड विनिंग में फिल्म में उन्होंने बदचलन महिला का किरदार निभाया था.
जोसेफिन ने की थी तीन शादियां
जेसोफिन ने फ्रेंच एक्टर मौरिस रोनेट से शादी की और उनके जीवित रहने तक उनके साथ रहीं. इनसे उनका एक बेटा जूलिन रोनेट था. इसके बाद जोसेफिन को निकोलस सिस्टोवारिस से प्यार हो गया. जिससे उनका एक बच्चा चार्ली था. साल 1989 में जोसफिलन ने फ्रेंच आर्कोलियोजिस्ट जीन-क्लाउड गार्डिन के साथ शादी की. इस शादी से उन्होंने बेटे आर्थर को जन्म दिया.
इन फिल्मों में किया था काम
फिल्म ‘द कैंटरबरी टेल्स’ के अलावा, जोसेफिन चैपलिन ने ‘शैडोमैन’ पर आधारित फ्रेंच मिनी-सीरीज़ ‘द मैन विदाउट ए फेस’ में दिखाई दीं. सीरीज की सफलता के बाद उन्होंने ‘न्यूटिस रूज’, ‘द पीक्स ऑफ ज़ेलेंगोरा’, ‘जैक द रिपर’, ‘द बे बॉय’ और ‘डाउनटाउन हीट’ जैसी कई और फिल्मों में काम किया था.
Also Read: उर्वर्शी बनी भारत की सबसे महंगी अभिनेत्री, एक मिनट की फीस इतने करोड़ रुपये