BJP छोड़ सुनील यादव ने सपा में की घर वापसी, जानें क्यों छोड़ा था सपा का साथ
Sandesh Wahak Digital Desk: इटावा में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के खास माने जाने वाले नेता सुनील यादव की घर वापसी हो गई है। जहाँ आज उन्होंने शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थामा है, इसके साथ ही सुनील यादव ने नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने की बात कही है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बेटे आदित्य यादव भी मौजूद रहे, वहीं चार माह पहले ही सपा छोड़ सुनील यादव ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी, जहाँ करीबी नेता के सपा में आने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे पुराने साथी सुनील यादव कुछ लोगों की वजह से भ्रमित गए थे, लेकिन अब उनकी घर वापसी हुई है।
इसलिए सुनील यादव की गलती नहीं माना जा सकता, इसके साथ ही वह सपा की प्रत्याशी ज्योति यादव को जिताने का काम करेंगे, इसके साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से ज्यादा झूठी और भ्रष्ट सरकार नहीं देखी, इस बार जनता अपने वोट की चोट से बीजेपी को समाप्त करने का काम करेगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को अच्छी तरह समझ चुका हूं, उनके बड़े से बड़े नेताओं के संपर्क में रहा हूं।
Also Read: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस