LDA की सख्त कार्रवाई: आधा दर्जन से अधिक अवैध निर्माण सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर विभिन्न जोनों में प्रवर्तन टीम ने सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी (LDA Vice President Dr. Indramani Tripathi) के आदेश पर विभिन्न जोनों में प्रवर्तन टीम ने सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जोन-पांच की जोनल अधिकारी श्रद्घा चौधरी ने बताया कि जानकीपुरम में नहर रोड पर 34 डुप्लेक्स भवन व 06 दुकानें का निर्माण कराया जा रहा था। शुक्ला चौराहे के पास लगभग 400 वर्गमीटर में तीन मंजिला कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था।इसी तरह जानकीपुरम के गुडिय़नपुरवा में लगभग 800 वर्गफिट के भूखंड पर व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था।
उक्त सभी निर्माणों को प्रवर्तन जोन-05 की टीम ने सील कर दिया। उधर, जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के आदेश पर माढऱमऊ कला, खुर्दही बाजार के पास लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में और साउथ सिटी में भारत पेट्रोल पम्प के पास लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई।
मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य भी सील
इसी तरह मेसर्स अभिष्ट डेवलपर्स एंड बिल्डर्स प्रालि द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी के सेलीब्रेटी मिडोज के टावर-ए और टावर-बी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित जमीन पर पम्प हाउस का निर्माण कराया जा रहा था। पीजीआई थानाक्षेत्र के हैवतमऊ मवैया के सरस्वतीपुरम में लगभग 371.97 वर्गमीटर के भूखण्ड पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण कराया जा रहा था।
अवैध निर्माण कार्य पर हुई कार्रवाई
उक्त चारों को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-01 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के गायत्रीपुरम में चार दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव व सत्यवीर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
स्कूल के अवैध कब्जे LDA ने किया ध्वस्त
आलमबाग थानाक्षेत्र के अंतर्गत कनौरा हरचन्दपुर से श्रम विहार को जाने वाली रोड पर ब्राइट पब्लिक स्कूल के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-03 के जोनल अधिकारी अरूण सिंह ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर एलडीए की ओर से ध्वस्तीकरण किया गया।
अवैध प्लाटिंग पर चली जेसीबी
प्रवर्तन जोन-5 में पिकनिक स्पॉट रोड पर स्कार्पियो क्लब के पास गढ़ी चौराहे पर लगभग 04 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। नक्शा पास न होने के चलते विहित प्राधिकारी न्यायालय द्वारा प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे। आदेशों के क्रम में सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने सडक़, बाउन्ड्रीवॉल, नाली, खम्भों, गेट,साइट ऑफिस को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया।