Lucknow: LDA ने वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर विकसित किया पार्क, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का लुत्फ उठा सकेंगे दर्शक

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास 12.5 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बने हार्मोनी पार्क का मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सीजी सिटी में विकसित किये गये हार्मेनी पार्क का संगीत की धुनों के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित यह पार्क शहर वासियों को समर्पित है। यहां वेस्ट मटीरियल से बने आकर्षक स्कल्पचर्स के साथ लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और स्पोर्ट्स एरिना भी है। इससे लोग म्यूजिक के साथ फिटनेस का भी लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि म्यूजिक और फिटनेस को एक साथ संजोने वाला यह पार्क लोगों के लिए न केवल एक मनोरंजन स्थल होगा, बल्कि यह कला, पर्यावरण संरक्षण और खेल गतिविधियों के संगम का प्रतीक भी है। मुख्य सचिव ने उद्घाटन के बाद पूरे पार्क का भ्रमण किया। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शहर वासियों को यहां एक नया अनुभव मिलेगा।

12.5 एकड़ में फैला है पार्क

हार्मोनी पार्क सी0जी0 सिटी (चंक गंजरिया) में इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पीछे लगभग 12.5 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने निजी सहभागिता से लगभग 11.70 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किया है। वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित इस पार्क में 70 टन निष्प्रयोज्य सामाग्री से 32 आकर्षक मूर्तियां लगायी गयी हैं, जो विभिन्न वाद्ययंत्रों के आकार में डिजाइन की गयी हैं। इन मूर्तियों को विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्रों के मॉडल के साथ बनाया गया है।

इतना ही नहीं, इन वाद्ययंत्रों के प्रतिरूप के साथ-साथ 41 लाइव म्यूजिकल उपकरण भी स्थापित किये गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। पार्क में मनोरंजन के लिए ओपन एयर थियेटर भी है। साथ ही बच्चों व युवाओं के लिए फास्ट फॉरवर्ड स्पोर्ट्स एरिना विकसित किया गया है। इसमें बास्केटबॉल, पिकल बॉल, पैडल बॉल कोर्ट, फुटबॉल, क्रिकेट बॉक्स, मिनी गोल्फ शामिल है, जोकि हर आयु वर्ग के लोगों के लिए इसे एक आकर्षक गंतव्य बनाता है। इस मौके पर मण्डलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Also Read: ‘इस जीवन में तो माफी नहीं मांगूंगा’, सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा विवाद पर कहा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.