लखनऊ में अवैध निर्माण पर एलडीए की कार्रवाई, कैसरबाग में दो मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित एक दो मंजिला कॉम्प्लेक्स पर एलडीए ने बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया। यह बिल्डिंग निर्णाणधीन थी।

मिली जानकारी के अनुसार कैसरबाग में अरमान बशीर और ओवैस मिर्जा की इस निर्माणाधीन बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया है। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग का ना नक्शा पास करवाया गया था। ना ही बिजली कनेक्शन और अन्य प्लान वैध थे। ये इमारत फर्जी तरीकों से हासिल की गई। विवादित जमीन पर बनाया जा रहा था। जांच के बाद एलडीए की टीम ने शुभम सिनेमा के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग को ढहा दिया।

इस दौरान इसको लेकर बिल्डिंग के ऑनर ओवैस मिर्जा ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस इमारत पर किसी तरह के एक्शन को लेकर स्टे दिया था। एलडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के खिलाफ अरमान और ओवैस मिर्जा कमिश्नरेट कोर्ट भी गए। जहां 14 नवंबर की तारीख लगी है, लेकिन वहां से भी पीड़ित पक्ष को राहत नहीं मिली।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसके पेपर सभी हैं। उसके बावजूद एलडीए ने उन्हें टाइम नहीं दिया। इसको ध्वस्त कर रहे हैं।

पीड़ित पक्ष ने कही ये बात

ओवैस मिर्जा ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय का स्टे है। कमिश्नरी में हमने अपडेट कर दिया है। किसी और का डिमोशन है, लेकिन हमारे घर को गिराया जा रहा है। नक्शा पास नहीं था, लेकिन हमने अप्लाई किया था। उन्होंने बताया कि हमें एक लखनऊ विकास प्राधिकरण का ब्रोकर मिला था। उसने हमसे 10-15 हजार रुपये लिए नक्शा पास कराने के लिए। ब्रोकर ने कहा था कि हम तुम्हारा नक्शा दो मिनट में करवा देंगे। जब हमसे पैसे ले लिए और उसके बाद भी रुपये मांगे। हमसे कहा कि और रुपये दो नहीं तो हम तुम्हारी बिल्डिंग गिरवा देंगे।

उसने अधिकारियों के साथ मिलकर किसी और के नाम का नोटिस जारी करवा के, हमारी बिल्डिंग दिखाकर इस पर कार्रवाई करवा दी। हमारे पास हाई कोर्ट का स्टे भी है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के राज में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज रविवार है, कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है। हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। जो भी अधिकारी यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में शामिल हैं, उनके खिलाफ कंटेप्ट ऑफ कोर्ट का केस करेंगे।

Also Read: Lucknow: महाराष्ट्र पुलिस की कस्टडी से फरार बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.