Mukhtar Ansari के करीबी बिल्डर पर LDA का एक्शन, दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

LDA News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के करीबी बिल्डर पर एफआईआर दर्ज करवाई है। मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर ने नियमों को ताक पर रखकर इमारत का निर्माण करवाया है।

शिकायत मिलने के बाद एलडीए ने मामले का संज्ञान लेकर जांच की और अब कैसरबाग थाने में बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बिल्डरों द्वारा बनाए गए अपार्टमेंट में मुख्तार अंसारी का भी आवास है,साथ ही बिल्डर को मुख्तार अंसारी का करीबी भी माना जाता है।

LDA
LDA

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता इम्तियाज अहमद ने बताया कि 18 फरवरी 1997 में FI बिल्डर के निदेशक मोनिस इकबाल, भाई सिराज और सहयोगी माइकल को कैसरबाग इलाके में 23 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अपार्टमेंट बनाने की स्वीकृति दी गई थी।

उन्होने कहा FI बिल्डर को 6 मंजिला इमारत में 72 फ्लैट बनाने थे, लेकिन जब निर्माण कार्य हुआ तो नियमों को ताक पर रखकर आठ मंजिला इमारत बनी दी गई, जिसकी स्वीकृति लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नहीं दी थी।

कैसरबाग इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह ने बताया कि एलडीए के अवर अभियंता की तहरीर पर बिल्डर पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने व साजिश रचने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।

एलडीए ने विभागीय स्तर पर की गई जांच से संबंधित दस्तावेज पुलिस को मुहैया कराए हैं। पुलिस विवेचना कर आरोपियों पर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.