Laxmi Dental IPO Listing : बाजार में धमाकेदार एंट्री, ₹428 का स्टॉक ₹542 पर हुआ लिस्ट
Laxmi Dental IPO Listing : लक्ष्मी डेंटल के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। यह शेयर 23% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ और उसके बाद और ऊपर चढ़ गया। कंपनी के IPO को पहले ही निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जिसे ओवरऑल 114 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला।
IPO के तहत कंपनी ने 428 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया था। आज BSE पर यह 528 रुपये और NSE पर 542 रुपये पर लिस्ट हुआ। यानी IPO निवेशकों को लिस्टिंग के वक्त ही 23% से ज्यादा का लिस्टिंग गेन (Laxmi Dental Listing Gain) मिला।
लिस्टिंग के बाद भी शेयर का प्रदर्शन बेहतर रहा। BSE पर यह 538.20 रुपये (Laxmi Dental Share Price) तक पहुंच गया। इसका मतलब है कि IPO के निवेशकों को अब तक 25.75% का फायदा हो चुका है।
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
लक्ष्मी डेंटल IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस IPO को कुल 114.42 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशकों ने इस IPO के लिए 102.63 करोड़ इक्विटी शेयर बुक किए, जबकि ऑफर पर केवल 89,70,371 शेयर थे।
गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी को 147.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटा को 110.38 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। रिटेल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से में भी जबरदस्त रुचि दिखी, और इसे 74.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
यह सब्सक्रिप्शन डाटा दर्शाता है कि इस IPO में रिटेल और बड़े निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई। लक्ष्मी डेंटल IPO के प्रति इस उत्साह ने बाजार में इसकी मजबूत डिमांड को साफ कर दिया है।
कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कैसे करेगी?
IPO दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ से जुटाई गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने, पूंजीगत खर्चों को फंड करने, और अपनी सहायक कंपनी Bizdent Devices Private Limited में निवेश करने के लिए करेगी। इसके अलावा, यह रकम सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी।
इस IPO के जरिए प्रमोटर राजेश व्रजलाल खाखर, समीर कमलेश मर्चेंट, और OrbiMed Asia II Mauritius Limited समेत अन्य शेयरधारक अपने हिस्से बेचेंगे।