Latest Health Updates: क्या पेपर कप में चाय-कॉफी पीने से सेहत को होते हैं नुकसान? जानें एक्सपर्ट की राय!
Latest Health Updates: सर्दियों में चाय और कॉफी का सेवन तेजी से बढ़ जाता है। घर हो या बाहर, लोग इन गर्म पेयों का आनंद लेने के लिए डिस्पोजेबल पेपर कप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है? नई दिल्ली स्थित पीएसआरआई अस्पताल के वरिष्ठ कंसल्टेंट हेमेटोलॉजिस्ट और ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अमित उपाध्याय के अनुसार, पेपर कप में चाय या कॉफी पीना हमारी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
पेपर कप में होते हैं माइक्रोप्लास्टिक के कण
पेपर कप को वॉटरप्रूफ बनाने के लिए उसके अंदर माइक्रोप्लास्टिक की एक पतली परत चढ़ाई जाती है। जब हम इसमें कोई गर्म पेय डालते हैं, तो इस परत से सूक्ष्म कण निकलकर पेय में घुल जाते हैं। आईआईटी खड़गपुर के एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ था कि 15 मिनट तक किसी गर्म पेय को पेपर कप में रखने पर उसमें 20,000 से 25,000 माइक्रोप्लास्टिक के कण शामिल हो सकते हैं।
स्वास्थ्य पर बुरा असर
डॉक्टरों के अनुसार, माइक्रोप्लास्टिक के ये कण शरीर में जाकर हार्मोनल असंतुलन, पाचन तंत्र की समस्याएं और यहां तक कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। यह कण इतने छोटे होते हैं कि इन्हें माइक्रोस्कोप के बिना देखा नहीं जा सकता, लेकिन इनके दुष्प्रभाव बेहद घातक हो सकते हैं।
बेहतर विकल्प क्या हैं?
पेपर कप के बजाय पर्यावरण और सेहत को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के कुल्हड़, चीनी मिट्टी के कप या स्टेनलस स्टील के कप का इस्तेमाल करना बेहतर है। घर से बाहर जाने पर अपने साथ एक पुन: उपयोगी कप रखें। इससे न केवल आपका स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा, बल्कि प्लास्टिक प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा।
Also Read: Anger Health Issues: क्रोध आपके स्वास्थ्य को कर सकता है बर्बाद, जानिए कैसे इसे करें नियंत्रित !