नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार, बार्डर से देश में लाता था गोला-बारूद

Delhi Police arrests Riyaz Ahmed: दिल्ली पुलिस ने लश्कर ए-तैयबा के सक्रिय मॉड्यूल के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह मॉड्यूल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से हथियार और गोला बारूद प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सेना का सेवानिवृत कर्मी है। टीम द्वारा गिरफ्तार किए आतंकी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। यह आतंकी एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद लाने के मामले में सक्रिय भूमिका निभाता था।

डीसीपी रेलवे के अनुसार जम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसियों से खुफिया जानकारी मिली कि कुपवाड़ा का रहने वाला रियाज़ अहमद राथर जम्मू-कश्मीर हाल ही में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल मामले में वांटेड चल रहा है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि रियाज अहमद मंगलवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगा।

इसी जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान सुबह रियाज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 1 से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार रियाज अहमद के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी रियाज़ अहमद को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

Also Read: Anand Giri: आनंद गिरी को सता रहा जान का खतरा, कोर्ट से लगाई सुरक्षा की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.