‘लालटेन वालों ने बिहार में अंधेरगर्दी फैलाई’, हाजीपुर रैली में PM मोदी का विपक्ष पर तीखा वार

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष के केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों के बीच भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के अपने प्रण को सोमवार को एकबार फिर दोहराया।

बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, हमारा ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचारियों को खोज करके सजा देने का है। मैं देश को, आप लोगों को एक आंकड़ा देता हूं। आप लोग ध्यान से सुनें क्योंकि यह आंकड़ा आपके काम आएगा। ये जो टीवी पर आप नोटों के पहाड़ देखते हैं। ये राजनेताओं के यहां से पकड़े जाते हैं। मुझे ये सोने नहीं देते थे।

उन्होंने कहा कि जब केंद्र में राजद और कांग्रेस वाले सरकार चलाते थे। कांग्रेस के 10 साल में सिर्फ 35 लाख रुपये जब्त किये गये थे। जब से हमने सत्ता संभाली है, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 2,200 करोड़ रुपये की वसूली की है जिसे ले जाने के लिए 70 छोटे ट्रकों की आवश्यकता होगी।

 

लालू यादव पर साधा निशाना

पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने आपको लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर दिल्ली और देश में जायदाद बनाई है। मैं आपको गारंटी देता हूं जिसने गरीबों से जमीन छीनी है, वह बचकर नहीं जा पाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने विरोधियों पर अपनी संतानों को आगे बढ़ाने के लिए चिंतित होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मेरा कोई वारिस नहीं है। आप लोग मेरे वारिस हैं।

उन्होंने कहा कि राजग को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। राजद-कांग्रेस, ये ‘इंडिया’ गठबंधन को तो अगर किसी ने गलती से भी बटन दबा दिया ना तो उसका वोट तो बेकार जाना तय है…..और बिहार के लोग समझदार हैं, वे बेकार जाने वाली चीज करते ही नहीं। इसलिए अपना वोट सरकार और देश बनाने, अपने और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए। आप अपना वोट राजग को दीजिए।

लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई

PM मोदी (PM Modi) ने कहा कि बिहार के लोगों के सामर्थ्य और यहां के लोगों की समझदारी का मैं बहुत सम्मान करता हूं लेकिन मुझे यह देखकर दुख भी होता है कि सामाजिक न्याय के नाम पर ‘‘लालटेन वालों’’ ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई। इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया। ‘जंगल राज’ दिया।

उन्होंने कहा कि राजद हो, कांग्रेस हो, इन दोनों पार्टियों ने अब तुष्टीकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बना लिया है। ‘इंडिया’ गठबंधन का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें करता है। राम मंदिर को गाली देकर, उसका बहिष्कार करके, ये आपको चिढा रहे हैं। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे। ऐसे लोगों को कोई माफ कर सकता है क्या।

आपके आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता

उन्होंने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं, जब तक मोदी जिंदा है, ये आपके अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते, ये आपके आरक्षण को छीन नहीं सकते। वे समझ लें कि वो वक्त चला गया जब महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण के कागज फाड़ दिये गए थे। आगे ऐसी कोशिश करेंगे तो लेने के देने पड जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भाजपा है, राजग है, जो सामाजिक न्याय की पहरेदार हैं। आज देश में एससी, एसटी और ओबीसी के सबसे अधिक सांसद, विधायक भाजपा और राजग के हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में 60 प्रतिशत मंत्री इन वर्गों के है। इतना ही नहीं 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमने एक दलित बेटे रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनाया और आज आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू जी हमारे देश की राष्ट्रपति होने के नाते मार्गदर्शन कर रही हैं। यह होता है ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र।

PM मोदी (PM Modi) ने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन वाले अगर सत्ता में आए तो वे महिलाओं को मिले आरक्षण को फिर से छीन लेंगे।

Also Read: Jharkhand Land Scam Case: पूर्व CM हेमंत सोरेन को SC ने दिया बड़ा झटका, कहा-…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.