Landslide In Uttarkashi : सुरंग में अभी भी मजदूर फंसे, 40 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

Landslide In Uttarkashi : बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है, जहाँ उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन हुआ है।

बता दें सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है। इस हादसे में करीब 40 मजदूरों के भीतर फंसे होने की खबर है। हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली।

दूसरी ओर कंपनी की ओर से भूस्खलन हुए मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है, मौके पर पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। यहां दिन रात काम चल रहा था, वहीं सुरंग निर्माण में करीब एक हजार मजदूर काम रहे थे, जो अलग-अलग शिफ्ट में काम कर रहे थे।

4.5 किमी लंबी सुरंग का निर्माण 500 मीटर शेष रह गया था, जिसे फरवरी तक पूरा करने लक्ष्य रखा गया था।

Also Read: हादसा: नेशनल हाईवे पर बन रही टनल टूटी, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.