Land For Job Case: राबड़ी देवी, बेटियों मीसा और हेमा को कोर्ट से राहत, मिली अंतरिम जमानत
Railways Land For Job Case News: दिल्ली की एक अदालत ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले (Railways Land For Job Case) में शुक्रवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी।
विशेष न्यायमूर्ति विशाल गोगने ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उस दावे के बाद तीनों आरोपियों को जमानत दे दी कि उसे उनकी नियमित जमानत याचिका पर दलीलें दाखिल करने के लिए समय चाहिए।
ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद मामले में अदालत द्वारा जारी समन के अनुपालन में आरोपी अदालत में पेश हुए।
अदालत ने कार्यवाही के दौरान ईडी से पूछा कि उसे आरोपियों की हिरासत की आवश्यकता क्यों है जबकि उसने अपनी जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था।
आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले की चार्जशीट में ईडी ने लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि ज़मीन को बेचकर जो पैसा आया था वो बेटे तेजस्वी को दिया गया। जिसका इस्तेमाल दिल्ली के न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदने के लिए किया गया।
गौरतलब है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले से जुड़े धनशोधन मामले में 27 जनवरी को राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव सहित अन्य को तलब किया था।
Also Read: आजम खान और उनके बेटे की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने थमाया 1.68 करोड़ के वसूली का नोटिस