Lakhimpur Kheri News: सीतापुर-मैलानी पैसेंजर ट्रेन पर पथराव, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: सीतापुर से रवाना हुई सीतापुर-मैलानी पैसेंजर ट्रेन पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया। घटना के बाद, ट्रेन स्कॉर्ट कर्मी हेड कांस्टेबल नरेश कुमार और आरक्षी राहुल पटेल ने तुरंत रेलवे स्टेशन गोला पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रोशनलाल और कांस्टेबल संदीप बालियान को सूचित किया। इसके बाद प्लेटफार्म ड्यूटी कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए उपद्रवियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  • राहुल यादव (पुत्र रामशंकर, उम्र 23 वर्ष)
  • लवी शर्मा (पुत्र सूरज शर्मा, उम्र 22 वर्ष)
  • विकास कश्यप (पुत्र राम स्नेही, उम्र 18 वर्ष)

ये सभी अभियुक्त लखीमपुर खीरी के थाना गोला क्षेत्र के भवानीगंज निवासी हैं। घटनास्थल पर आरपीएफ के कांस्टेबल मनदीप सिंह भी पहुंच गए थे। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

उपद्रवियों के खिलाफ जीआरपी और रेलवे सुरक्षाबल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में अभियोग 372/24 धारा 153 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय लखनऊ के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई ने अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कदम रेल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और रेल यात्रा सुरक्षा में विश्वास व सम्मान को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

Also Read: Lucknow: बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.