Lakhimpur Kheri: खेत पैमाइश में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, एक IAS और 3 PCS अफसर निलंबित

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में खेत पैमाइश में लापरवाही मामले में एक IAS और तीन पीसीएस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े एक पुराने कार्यकर्ता की जमीन नापने में आनाकानी करने का आरोप है। गौरतलब है कि खेत की पैमाइश का ये प्रकरण करीब 6 वर्षों से लंबित था। इस अवधि में जितने भी अधिकारी हल्के में तैनात थे। उन सबके खिलाफ कार्रवाई हुई है। वर्तमान में ये अधिकारी अलग-अलग जिलों में तैनात थे। इनमें से तीनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।

बता दें कि शासन ने आईएएस अधिकारी व अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं, पीसीएस अधिकारियों में बाराबंकी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह, बुलंदशहर की एसडीएम रेनु को निलंबित किया गया है। इन चारों अधिकारियों ने लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान RSS नेता की जमीन पैमाइश के मामलों में टालमटोल की थी।

क्या है पूरा मामला?

RSS के नकहा खंड के कार्यवाह विश्वेश्वर दयाल ने कानूनगो द्वारा रिश्वत लेने के बाद भी जमीन की पैमाइश न कराने का आरोप लगाया था। कुछ दिन पहले विश्वेश्वर दयाल ने स्थानीय बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के पास भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद विधायक योगेश वर्मा ने एसडीएम सदर कार्यालय जाकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने रिश्वत के 5 हजार रुपये लौटाने के लिए भी कहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

Also Read: सोनिया गांधी का ‘राहुल विमान’ एक बार फिर झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त होगा: अमित शाह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.