Lakhimpur Kheri: विधायक की पिटाई और विवाद के बाद कोऑपरेटिव चुनाव प्रक्रिया निरस्त
Lakhimpur Kheri: भारतीय जनता पार्टी के लखीमपुर खीरी सदर विधायक योगेश वर्मा और बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच हुई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जिसके बाद अवधेश सिंह की पत्नी व भाजपा नेता पुष्प सिंह ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अर्बन कोऑपरेटिव डेलीगेट चुनाव की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।
बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह और BJP विधायक योगेश वर्मा के बीच तीखी बहसबाजी मारपीट में बदल गई। मामला इतना बढ़ गया कि बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुधवार को प्रत्याशियों के आपत्तियों का निस्तारण किया जाना था। इसको लेकर नोटिस जारी किया गया है। जिसे किसी ने फाड़ दिया। इस बात का पता लगते ही विधायक योगेश वर्मा वहां पहुंचे और आपत्ति जताई। विधायक योगेश वर्मा के मुताबिक, चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है। अवधेश सिंह अपनी पत्नी को गुपचुप तरीके से प्रबंध समिति का चेयरमैन बनवाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें – Lakhimpur Kheri: BJP विधायक योगेश वर्मा से मारपीट का मामला, बोले- भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा