Lakhimpur Kheri: BJP विधायक योगेश वर्मा से मारपीट का मामला, बोले- भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस की सुरक्षा में मौजूद विधायक योगेश वर्मा पर जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने मारपीट की। इस घटना के बाद भड़के बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने अवधेश सिंह को खामियाजा भुगतने की चेतावनी तक दे डाली।

इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक योगेश वर्मा सामने से आ रहे थे। इस बीच जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और योगेश वर्मा के बीच कुछ बातचीत हो रही है। जिसके तुरंत बाद अवधेश सिंह ने विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को किसी तरह से अलग किया। आरोप है कि अवधेश सिंह के समर्थकों ने भी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की।

को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव से जुड़ा मामला

आपको बता दें कि यह मामला लखीमपुर खीरी में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव से जुड़ा है। आरोप है कि लखीमपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में बीते कई सालों से गुपचुप तरीके चुनाव हो जाता है। इस बार भी ऐसा ही करने की कोशिश की जा रही थी। जिसका जोरशोर से विरोध भी किया जा रहा है।

विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि जिला बार संघ के अध्यक्ष अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध समिति के चुनाव में धांधली करके अपनी पत्नी को चेयरमैन बनवाना चाहते हैं। दरअसल अवधेश सिंह की पत्नी पहले भी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध समिति की चेयरमैन रह चुकी हैं। बैंक के लगभग 10,000 से अधिक शेयर होल्डर वोटिंग के जरिए डेलीगेट और चेयरमैन चुनते हैं। इसको लेकर बुधवार से नामांकन होना था। वहीं, 10 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारीख है। 11 को अंतिम सूची का प्रकाशन होना है। 14 अक्टूबर को मतदान होगा।

MLA ने लगाए गंभीर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रत्याशियों के आपत्तियों का निस्तारण किया जाना था। इसको लेकर नोटिस जारी किया गया है। जिसे किसी ने फाड़ दिया। इस बात का पता लगते ही विधायक योगेश वर्मा वहां पहुंचे और आपत्ति जताई। विधायक योगेश वर्मा के मुताबिक, चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है। अवधेश सिंह अपनी पत्नी को गुपचुप तरीके से प्रबंध समिति का चेयरमैन बनवाना चाहते हैं।

इस मामले में लखीमपुर खीरी के एडिशनल एसपी पवन गौतम ने कहा कि कहासुनी विवाद हुआ है और मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य है

अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात

कोऑपरेटिव चुनाव में लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायक द्वारा की गई धांधली से क्रोधित हुए पूर्व सभापति के पति ने जो शारीरिक गतिविधि की है। वो चर्चा का विषय बन गई है। ऐसी परिस्थितियों को उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है। चुनावी धांधली भाजपा की रणनीति बन गयी है। निंदनीय!

Also Read: Lakhimpur Kheri: पुलिस की सुरक्षा से घिरे विधायक योगेश वर्मा जमकर पीटे, वीडियो वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.