ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई ‘लापता लेडीज’, टॉप 15 में भी नहीं बनाई जगह, ‘संतोष’ से उम्मीदें बरकरार !

Sandesh Wahak Digital Desk: किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 की रेस से बाहर हो गई है। यह फिल्म भारत की आधिकारिक एंट्री थी, लेकिन ऑस्कर की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। इस खबर ने भारतीय सिनेमा के फैंस को निराश किया है।

‘लापता लेडीज’ ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर

ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए हाल ही में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 10 कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट जारी की, जिसमें ‘लापता लेडीज’ का नाम शामिल नहीं था। हालांकि, ब्रिटिश-इंडियन निर्देशक संध्या की फिल्म ‘संतोष’ ने टॉप 15 में जगह बनाकर भारतीय सिनेमा के लिए उम्मीदें कायम रखी हैं।

लापता लेडीज की कहानी और प्रदर्शन

फिल्म ‘लापता लेडीज’ ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह कहानी दो नई दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने समीक्षकों से तारीफें बटोरी थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। फिल्म का गाना ‘सजनी’ सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुआ और इसे 186 मिलियन से अधिक बार स्ट्रीम किया गया है।

ऑस्कर के लिए भारतीय सिनेमा का संघर्ष

गौरतलब है कि ऑस्कर में भारत का सफर हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। अब तक केवल तीन भारतीय फिल्में – ‘मदर इंडिया’ (1957), ‘सलाम बॉम्बे’ (1988), और ‘लगान’ (2002) – ही बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 5 तक पहुंच पाई हैं। हालांकि, ‘लापता लेडीज’ का सफर यहां खत्म हो गया है, लेकिन फिल्म ‘संतोष’ से भारतीय दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह है कि यह फिल्म भारत का गौरव बढ़ाने में कितना सफल हो पाती है।

Also Read: Laughter Chefs 2: Laughter Chefs 2 पर बड़ा अपडेट, दूसरे सीजन की लिस्ट रिवील, कौन-कौन होगा इस बार कुकिंग और कॉमेडी का हिस्सा !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.