Kuwait Fire: कुवैत के लेबर कैंप में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Kuwait News : कुवैत के दक्षिणी मंगाफ में एक इमारत में आग लग गई, जहां इस घटना में 40 भारतीयों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 30 भारतीय घायल हुए हैं और तकरीबन 90 भारतीयों को रेस्क्यू किया गया है, आग बुधवार सुबह लगी थी।

कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, सभी घायलों को इलाज के लिए आसपास के कई अस्पतालों में ले जाया गया है, मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल टीमें घायल हुए लोगों को उचित चिकित्सा देने की पूरी कोशिश कर रही हैं उधर भारतीय दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

वहीं मृतकों में दो तमिलनाडु और दो उत्तर भारत के थे हालांकि, अधिकारियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी भी बाकी है। कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, सभी घायल लोगों को, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है, इलाज के लिए कई नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि इमारत में लगी आग में घायल हुए लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सा दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं बुधवार सुबह 4:30 बजे लेबर कैंप की रसोई में आग लग गई। आग देखकर अपार्टमेंट से बाहर कूदने से कुछ लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य जलने और धुएं के कारण दम घुटने से मारे गए।

Also Read : जो बाइडेन का बेटा हंटर गन केस में दोषी करार, 25 साल की जेल हो सकती है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.