Kushinagar: सपा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कुशीनगर में सपा नेता अनूप सोनी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़ित युवती के पिता ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि ये पूरा मामला जिले के सेवरही थाना क्षेत्र नगर इलाके का है। जहां बीते 11 जनवरी की रात पिता को खाना देकर नाबालिग वापस अपने घर आ रही थी। इस दौरान रास्ते में किशोरी से सपा नेता ने दुष्कर्म किया था। पुलिस इस मामले में छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस जांच में जुटी है। तो वहीं बीते शुक्रवार को किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

इस बीच सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के साथ आरोपी का फोटो भी वायरल हो रहा है। सेवरही थाने में लिखित शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया है कि 11 जनवरी को रात करीब 9 बजे जब उसकी 13 साल की बेटी उसे भोजन देकर वापस घर जा रही थी। तबी रास्ते में चेयरमैन पद का पूर्व प्रत्याशी अनूप सोनी उसकी बेटी को अकेली देखकर अपनी दुकान में खींच ले गया और उसके साथ छेड़खानी के साथर दुष्कर्म किया।

किशोरी के शोर मचाने पर दुकान के बाहर लाकर छोड़ दिया और वहां से भाग गया। डरी हुई किशोरी जब घर पहुंची तो परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। गुरुवार की शाम लड़की के पिता की ओर से लिखित शिकायत दी गई। इस शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और जिस दुकान में इस घटना की शिकायत की गई थी। उसके पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में जुट गई। सीसी फुटेज की जांच के बाद और पीड़ित किशोरी के बयान के आधार पर छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म का धारा बढ़ा दी है।

Also Read: Mahakumbh 2025: सीएम योगी का प्रयागराज दौरा रद्द, संगम नगरी पहुंचे राजनाथ सिंह, जानिए पूरा शेड्यूल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.