‘हां मैं CM बनना चाहती हूं’, कुमारी सैलजा का ऐलान, बोलीं- क्या कोई दलित मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है?

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जंग छिड़ गई है। पार्टी नेता कुमारी सैलजा के बयान से हरियाणा में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं।

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मंगलवार को कहा कि हां मैं मुख्यमंत्री बनना चाहती हूं। क्या कोई दलित मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है। दलित मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता है। दिक्कत क्या है।

दरअसल कुमारी सैलजा ने सवाल किया कि सीएम भूपेंद्र हुड्डा बनेंगे या दीपेंद्र हुड्डा। इसपर उन्होंने कहा कि यह कोई और नहीं पार्टी आलाकमान तय करेगा। दलित सीएम क्यों नहीं बन सकता। अगर मैं मुख्यमंत्री बनना चाहती हूं तो दिक्कत क्या है? हरियाणा कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी सैलजा ने कहा कि हर पार्टी में खींचतान होती है। लेकिन टिकट बंटने के बाद सब पार्टी को जिताने में जुटते हैं।

कांग्रेस ने शुक्रवार को जारी की थी पहली लिस्ट

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हुई थी। 32 उम्मीदवारों की सूची में कुमारी सैलजा के 4 समर्थकों को टिकट दिया गया। पार्टी आलाकमान के इस कदम के बाद कुमारी सैलजा के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। कुमारी सैलजा के जिन चार समर्थकों को टिकट दिया गया है। उनमें कालका से प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से शैली चौधरी, असंध से शमशेर सिंह गोगी और सढ़ौरा से रेनू बाला शामिल हैं।

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे। एक ओर जहां बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। तो दूसरी ओर कांग्रेस 10 साल का सूखा खत्म करने की कोशिश में जुटी है। वहीं, आप भी इस चुनाव में छाप छोड़ने की उम्मीद कर रही है।

Also Read: Haryana Election 2024: AAP की दूसरी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों के नाम का हुआ ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.