बेटी की शादी में भावुक हुए कुमार विश्वास, छलके आंसू, वायरल हुआ वीडियो…

Sandesh wahak Digital Desk: मशहूर कवि और लेखक कुमार विश्वास इन दिनों अपनी बेटी की शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी अग्रता विश्वास की शादी का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुमार विश्वास अपनी बेटी को दुल्हन के जोड़े में देखकर भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। वीडियो में उनकी पत्नी मंजू विश्वास भी इमोशनल नजर आईं।
बेटी की शादी में छलके आंसू
कुमार विश्वास ने अपनी बेटी की शादी का खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इस वीडियो में अग्रता विश्वास की मंडप में एंट्री से लेकर विदाई तक की झलकियां नजर आ रही हैं। जब अग्रता शादी के जोड़े में सजी-धजी मंडप की ओर बढ़ती हैं, तो कुमार विश्वास की आंखें नम हो जाती हैं। वह अपनी भावनाओं को संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते।
वीडियो में एक और भावुक पल तब आया, जब विदाई के दौरान अग्रता ने अपने माता-पिता को गले लगाया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद मेहमान भी इमोशनल हो गए। इस खास मौके पर कुमार विश्वास ने एक भावुक संदेश भी लिखा, “एक पिता के लिए इससे बड़ा दिन कोई नहीं होता… मेरी लाडली बेटी, जब तक मेरे आशीर्वाद की छाया तेरे साथ है, तुझे कोई परेशानी छू भी नहीं सकती… सदा सुखी रहो।”
कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल?
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी पवित्र खंडेलवाल से हुई है, जो एक सफल बिजनेसमैन हैं। वह ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक और CFO हैं, जो डेयरी प्रोडक्ट्स बनाती है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कुमार विश्वास द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैंस और सेलिब्रिटीज का खूब प्यार मिल रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। बेटी की शादी का यह अनमोल पल हर माता-पिता के दिल को छू गया है।