Bareilly: सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर क्षत्रिय महासभा ने जताया आक्रोश, कार्रवाई की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (बृज प्रदेश) ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा इतिहास प्रसिद्ध वीर पुरुष महाराणा सांगा के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया है। महासभा के प्रदेश वरिष्ठ महासचिव प्रेमपाल सिंह सोलंकी ने उपजिलाधिकारी, ऑवला (बरेली) को ज्ञापन सौंपते हुए इस बयान को संसदीय गरिमा के खिलाफ और समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बताया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और उनकी सदस्यता समाप्त की जाए। महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो हिंदू संगठनों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।
महासभा ने इस बयान को साम्प्रदायिक सद्भाव को भंग करने वाला और अक्षम्य अपराध करार देते हुए प्रधानमंत्री और राज्यसभा अध्यक्ष से भी उचित कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सहित अन्य हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Also Read: UP News: योगी सरकार के 8 साल पूरे, सीएम ने गिनाई उपलब्धियां और जारी की डॉक्यूमेंट्री